जबलपुर: जिले में लॉकडाउन के बीच शनिवार रात एक मजदूर की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई. आरोपी ने मृतक पर चाकुओं से भी वार किए और जब उसकी मौत हो गई तो आरोपी वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची औप आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
लॉकडाउन के बीच मजदूर की हत्या से हड़कंप, आरोपी फरार
लॉकडाउन के बीच जबलपुर में एक मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी ने मृतक को चाकूओं और पत्थर से मार कर हत्या की.
लॉकडाउन के बीच मजदूर की हत्या से हड़कंप, आरोपी फरार
बताया जा रहा है कि मृतक सुरेंद्र बर्मन मजदूरी का काम किया करता था और घर से वह मजदूरी के सिलसिले में निकला था. रात को जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिवार वाले तलाश में जुट गए.
वहीं स्थानीय लोगों ने सुरेंद्र बर्मन का शव दुर्गा नगर के पास देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है.