मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महामंडलेश्वर हेमांगी सखी के दरबार में लगी भक्तों की भारी भीड़, आशीर्वाद में मिल रहा एक रूपए का सिक्का - पशुपतिनाथ किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हेमांगी सखी

नर्मदा गौ कुंभ में महामंडलेश्वर हेमांगी सखी आशीर्वाद में अपने भक्तों को एक रूपए का सिक्का दे रहीं है. उन्होंने इस सिक्के को देने के कारण को भी बताया है.

mahamadleshwar hemangi sakhi
महामंडलेश्वर हेमांगी सखी

By

Published : Mar 2, 2020, 8:01 AM IST

जबलपुर।नर्मदा गौ कुंभ में लोग पशुपतिनाथ किन्नर अखाड़े की महा मंडलेश्वर हेमांगी सखी के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. यहां आशीर्वाद में एक रूपए का सिक्का दिया जा रहा है. महा मंडलेश्वर हेमांगी सखी के दरबार में सभी श्रद्धालु, भक्ति भाव के साथ दर्शन करने घंटों इंतजार कर रहे हैं. किन्नर अखाड़े की गुरु अपने भक्तों को एक रुपए का सिक्का आशीर्वाद में दे रही हैं. इससे भक्तों की सारी थकान और सारा दुख दूर हो जाता है.

महामंडलेश्वर हेमांगी सखी का कहना है कि मां नर्मदा के तट पर आयोजित किए गए इस कुंभ में आकर वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं. उन्होंने आशीर्वाद में दिए जा रहे एक रुपए के सिक्के की पीछे के कारण को भी बताया, उनका कहना है कि हिंदू धर्म में किन्नरों को बहुत पवित्र माना जाता है और उनका दिया हुआ आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता है इसलिए वे आशीर्वाद में सिक्का देती हैं जिसको चमत्कारी माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details