जबलपुर।देश भर में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन में राजनीतिक दलों की सहभागिता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बीजेपी भी आंदोलन को कमजोर करने के लिए इन्हीं कारकों को सामने ला रही है. अब जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने भी किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने विपक्ष पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें चुल्लू भर पानी में डूबने की नसीहत दी है.
किसानों को बरगला रहे हैं विपक्षी दल, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाना चाहिए- राकेश सिंह - Rakesh Singh accuse opposition
बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कृषि कानून को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरने की नसीहत दी है.
राकेश सिंह का आरोप है कि राजनीतिक दल किसानों को बरगला रहे हैं और किसानों के नाम पर गंदी राजनीति कर रहे हैं. राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि देश भर का किसान नए कृषि कानूनों से खुश है, केवल कुछ लोग राजनीतिक दलों के बहकावे में आए हैं.
मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी मैदान में उतर पर सांसद राकेश सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को समर्थन नहीं देगी. यह लोग मध्य प्रदेश की तासीर को नहीं समझते लेकिन लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का हक है, वो चुनाव लड़े.