मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gyanvapi Narmada Abhishek: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के नर्मदा जल से से ज्ञानवापी में जलाभिषेक पर योगी सरकार चुप - ज्ञानवापी जलाभिषेक पर योगी सरकार चुप

मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से बहने वाली देश की सबसे स्वच्छ नहीं नर्मदा के जल से ज्ञानवापी परिसर में महादेव का जलाभिषेक की तैयारी है. यह तैयारी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी कर रही हैं जिन्होने UP की योगी सरकार से जलाभिषेक के लिए अनुमति मांगी है. इसके लिए किन्नर महामंडलेश्वर ने नर्मदा तट से जल भरा है. (Gyanvapi Narmada Abhishek) हालांकी ज्ञानवापी में जलाभिषेक पर योगी सरकार चुप है. (vishwanath jyotirlinga yogi government strategy)

Kinnar Mahamandaleshwar himangi sakhi Gyanwapi Jalabhishek
किन्नर महामंडलेश्वर नर्मदा जल से करेंगे ज्ञानवापी महादेव का जलाभिषेक

By

Published : Aug 3, 2022, 5:49 PM IST

जबलपुर। पशुपतिनाथ अखाड़े की किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बनारस स्थित ज्ञानवापी महादेव का जलाभिषेक करने के लिए जबलपुर में नर्मदा नदी से जल ले जाने का ऐलान किया और इसके लिए वे नदी के तट पर भी पहुॅची. उनके साथ कई किन्नर व अन्य लोग भी थे. किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का कहना है कि, सावन का अंतिम सोमवार करीब है और वे इस दिन ज्ञानवापी महादेव का जलाभिषेक करना चाहते है, इसके लिए जबलपुर से नर्मदा नदी का जल ले जाएंगे. (Gyanvapi Narmada Abhishek)

योगी सरकार ने दी अभिषेक की अनुमति?: हिमांगी सखी ने कहा है कि अभी तक उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार से बनारस में ज्ञानवापी में महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं दी गई है. इसलिए अब वे नहीं रुकेंगी और यहां से जल लेकर वहां जाएंगी. उन्होंने कहा, मैं शिवलिंग का जलाभिषेक करूंगी, क्योंकि भगवान शिव भी अर्धनारीश्वर का ही स्वरूप हैं. सनातन धर्म के संत नर्मदा नदी के जल से अभिषेक करना चाहते हैं. इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. एक अर्धनारीश्वर दूसरे नारीश्वर को जल चढ़ाने जा रही है. (Gyanvapi Mahadev Narmada water abhishek)

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का ऐलान-हम ज्ञानवापी जाएंगे, अर्धनारीश्वर भगवान का जलाभिषेक हम नहीं तो कौन करेगा

कौन है किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी: किन्नर महामंडलेश्वर ने यहां तक कहा कि, अगर उन्हें जेल भी जाना पड़े तो वो तैयार है. महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का नाता मुंबई से है, उनके माता पिता का निधन हो गया और बहन की शादी के बाद वे वृंदावन चले गए, वहां उन्होंने शास्त्रों का अध्ययन किया और उसके बाद गुरु आज्ञा पर धर्म प्रचार करने वृंदावन छोड़कर मुंबई चल आए. उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया है अब वे सब छोड़कर हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार में जुटे हैं. (who is kinnar mahamandleshwar) (vishwanath jyotirlinga yogi government strategy)

--IANS

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details