जबलपुर। पशुपतिनाथ अखाड़े की किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बनारस स्थित ज्ञानवापी महादेव का जलाभिषेक करने के लिए जबलपुर में नर्मदा नदी से जल ले जाने का ऐलान किया और इसके लिए वे नदी के तट पर भी पहुॅची. उनके साथ कई किन्नर व अन्य लोग भी थे. किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का कहना है कि, सावन का अंतिम सोमवार करीब है और वे इस दिन ज्ञानवापी महादेव का जलाभिषेक करना चाहते है, इसके लिए जबलपुर से नर्मदा नदी का जल ले जाएंगे. (Gyanvapi Narmada Abhishek)
योगी सरकार ने दी अभिषेक की अनुमति?: हिमांगी सखी ने कहा है कि अभी तक उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार से बनारस में ज्ञानवापी में महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं दी गई है. इसलिए अब वे नहीं रुकेंगी और यहां से जल लेकर वहां जाएंगी. उन्होंने कहा, मैं शिवलिंग का जलाभिषेक करूंगी, क्योंकि भगवान शिव भी अर्धनारीश्वर का ही स्वरूप हैं. सनातन धर्म के संत नर्मदा नदी के जल से अभिषेक करना चाहते हैं. इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. एक अर्धनारीश्वर दूसरे नारीश्वर को जल चढ़ाने जा रही है. (Gyanvapi Mahadev Narmada water abhishek)