जबलपुर। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश सरकार अब 'किल कोरोना' अभियान की शुरूआत करने जा रहा है. जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मी अब घर-घर जाकर संदिग्धों और संक्रमितों की तलाश करेंगे. प्रदेश सरकार के निर्देश पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जबलपुर संभाग में भी कोरोना वायरस सर्वे की तैयारी की जा रही है.
जबलपुर : मध्यप्रदेश सरकार का 'किल कोरोना' अभियान, घर-घर दस्तक देगा स्वास्थ्य विभाग - Corona Virus Survey Jabalpur
मध्यप्रदेश सरकार अब 'किल कोरोना' अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मी अब घर-घर जाकर संदिग्धों और संक्रमितों की तलाश करेंगे. प्रदेश सरकार के निर्देश पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जबलपुर संभाग में भी कोरोना वायरस सर्वे की तैयारी की जा रही है.
वहीं बारिश के सीजन को देखते हुए जिले में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के प्रयास भी कोरोना सर्वे के साथ करने की योजना स्वास्थ्य विभाग ने बनाई है. सर्वे में बुखार के मरीजों की मौके पर ही मलेरिया की जांच भी होगी. सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की प्रारंभिक जांच की जाएगी. जरूरत पड़ने पर उन्हें नजदीकी फीवर क्लिनिक या अस्पताल में जांच के लिए भेजा जाएगा.
इस पूरी जांच का सिर्फ एक ही मकसद है कि प्रदेश से कोरोना संक्रमण को दूर किया जा सकें. कोरोना वायरस की जांच अभी तक आईसीएमआर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में की जा रही थी. वही अब नई किट से जिला अस्पताल में भी करोना की जांच शुरू हो गई है. तीनों लैब को मिलाकर शहर में कोरोना जांच की क्षमता 700 से 800 हो गई है. अब तक जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 380 हो चुकी है, जिनमें से कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 298 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है.