जबलपुर/ उमारिया।खेलो इंडिया के तहत खेलो को बढ़ावा देने केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है. ताकि लोगों में क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों के प्रति भी जुनून पैदा हो सके. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदो से अपने अपने संसदीय क्षेत्रो में खेलों पर भी ध्यान देने की अपील की थी. पीएम मोदी की इसी अपील पर लोकसभा के मुख्य सचेतक और जबलपुर से भाजपा के सांसद राकेश सिंह ने खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो जबलपुर का आयोजन किया.
सांसद खेल महोत्सव:जबलपुर में आयोजित हो रहे सांसद खेल महोत्सव का आज 11 वां दिन है. सांसद खेल महोत्सव के 11 वें दिन 5 किलोमीटर की मैराथन दौड आयोजित की गई. इसमें बड़ी तादात में छात्र छात्राओं ने मैराथन में हिस्सा लिया. इस मैराथन में भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन को भी शामिल होना था, लेकिन दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से उनका विमान नहीं पहुंचा. इसकी वजह से रवि किशन जबलपुर नहीं आ सके. बावजूद इसके प्रतिभागियों का उत्साह बढाने उन्होंने मोबाइल फोन के जरिए संबोधित किया और लोगों को खुद को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने का संदेश दिया. हालांकि खेलों जबलपुर के तहत आयोजित होने वाले खेलों में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो के अलावा कंचा,गिल्ली डंडा जैसे पारंपरिक खेल खेले जा रहे हैं. इन खेलों में विशेष तौर से महिलाओं का पसंदीदा खेल पिट्टूक भी खेला जा रहा है.