जबलपुर। भारतीय सेना के लिए बनाई जाने वाली धनुष तोप में घटिया चीनी कल पुर्जे लगाने के खुलासे के बाद हुए एससी खाटुआ हत्याकांड की गुत्थी उलझती जा रही है. जिसके चलते एसपी अमित सिंह ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है. हालांकि पुलिस मुख्यालय ने अब तक मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी है, लिहाजा इस हत्याकांड में जबलपुर पुलिस की जांच जारी है.
बता दें, हाइकोर्ट ने मृत अधिकारी की पत्नी मौसमी खाटुआ की याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर एसपी से जवाब मांगा था. जिस पर एसपी ने जांच जारी होने की दलील दी. एसपी अमित सिंह ने बताया कि जांच धीमी जरूर है, लेकिन उनकी कोशिश असली गुनहगार तक पहुंचने की है. जब तक मामला सीबीआई के सुपुर्द नहीं किया जाता, तब तक इसकी जांच जबलपुर पुलिस को ही करनी चाहिए.