मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटंगी पुलिस ने पकड़ा अज्ञात पिकअप-वाहन, छिपा था 175 किलो गांजा - Hemp was hidden

कटंगी पुलिस ने एक ऐसा पिक-अप वाहन पकड़ा, जिसमें लगभग 175 गांजा गाड़ी में बने विशेष केबिन में छिपाकर लाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने गांजा और वाहन जब्त कर लिया है. वहीं गाड़ी के क्लीनर को गिरफ्तार किया है.

katangi-police-caught-pickup-vehicle
कटंगी पुलिस ने पकड़ा अज्ञात पिकअप-वाहन

By

Published : Dec 9, 2019, 1:20 AM IST

जबलपुर। कटंगी पुलिस ने एक ऐसा पिक-अप वाहन पकड़ा, जिसमें लगभग 175 गांजा गाड़ी में बने विशेष केबिन में छिपाकर लाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने गांजा और वाहन जब्त कर लिया है. वहीं गाड़ी के क्लीनर को गिरफ्तार किया है, जबकि ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब हो गया.

कटंगी पुलिस ने पकड़ा अज्ञात पिकअप-वाहन

एक्सीडेट में फंसा था वाहन
दरअसल, बीते दिनों कटंगी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिक-अप वाहन से एक दुर्घटना हो गई है, जिसके बाद लोगो नें गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी है. जिसके बाद इस अज्ञात वाहन को थाने लाया गया. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गाड़ी में दो क्विंटल गांजा छिपा हुआ है.

गाड़ी की फर्श के नीचे छिपा था गांजा
जिसके चलते पुलिस ने गाड़ी की पूरी तफ्तीश की लेकिन उन्हें ऑयल के चार खाली ड्रामों के अलावा कुछ नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने दोबारा जानकारी ली तो पता चला कि गाड़ी में दो फर्श हैं. यदी पहला फर्श हटाया जाएगा तो गांजे का असली बाक्स पता चल जाएगा. इस आधार पर पुलिस ने फर्श को हटाया तो गांजे की सील पैक बोरियां निकली. जिसमें लगभग 175 किलो गांजा छुपाया हुआ था.

उत्तरप्रदेश की है गाड़ी
यह गांजा जबलपुर में किसे सप्लाई किया जा रहा था और कहां से भेजा गया था इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है लेकिन गाड़ी उत्तर प्रदेश के झांसी में रजिस्टर्ड है और ड्राइवर दतिया का रहने वाला है. गांजे की अवैध तस्करी एक बड़ा व्यापार बन चुकी है जबलपुर पुलिस ने बड़े पैमाने पर गांजा पकड़ा है लेकिन बड़े गांजा तस्कर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details