मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री लखन घनघोरिया का विश्वास सारंग को जवाब, मर्याद में रहने की दी नसीहत - कमलनाथ

पूर्व मंत्री विश्वास सारंग पर पलटवार करते हुए मंत्री लखन घनघोरिया ने जोरदार हमला बोला है, उन्होंने सारंग को मर्यादा में रहने की नसीहत दी है.

पू्व मंत्री विश्वास सारंग को लखन घनघोरिया का जवाब

By

Published : Aug 17, 2019, 12:48 PM IST

जबलपुर। पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के रक्षाबंधन को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ दिए बयान पर मंत्री लखन घनघोरिया ने जवाबी हमला बोला है. घनघोरिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी के नेता नैतिकता और रिश्तों की मर्यादाएं भूल चुके हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कम से कम उन्हें शब्दों की मर्यादा का खयाल रखना चाहिए.

पू्व मंत्री विश्वास सारंग को लखन घनघोरिया का जवाब

घनघोरिया ने कहा कि भाजपा नेताओं को रिश्तों की मर्यादाओं में रहना चाहिए. मंत्री ने बीजेपी नेताओं को मानसिक रूप से कुंठित करार दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश में लंबे समय की सत्ता छिन गई. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान तो बेरोजगार हो गए हैं. इस बात का उन्हें दुख है. प्रदेश की जनता ने इनके खिलाफ 15 सालों की अराजकता की सत्ता से बेदखल कर एक संदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details