मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ ने जबलपुर में किया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण, कहा-बीजेपी केवल मुंह चलाती है

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर के मेडिकल कॉलेज परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

सीएम कमलनाथ ने किया स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का लोकार्पण

By

Published : Sep 21, 2019, 5:58 PM IST

जबलपुर।सीएम कमलनाथ ने जबलपुर के मेडिकल कॉलेज परिसर में बने सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केवल पंद्रह साल तक मुंह चलाती रही है और अब भी मुंह ही चला रही है. शिवराज यहां अनशन में बैठने की कलाकारी कर रहै हैं जबकि उन्हें दिल्ली जाकर अनशन करना चाहिए और प्रदेश के लिए पैसा लाना चाहिए.

सीएम कमलनाथ ने किया स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का लोकार्पण

कमलनाथ ने अपने भाषण के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि कैमरे और विज्ञापन की राजनीति बहुत हो गई, इससे युवाओं का का कोई कल्याण नहीं हुआ और न ही निवेश आया. निवेश बढ़ाने के लिए निवेशकों के भरोसे की आवश्यकता होती है, जिसका काम वर्तमान सरकार कर रही है.


कमलनाथ ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बारे में कहा कि अब जबलपुर के आसपास के लोगों को किडनी हार्ड और दूसरी गंभीर बीमारियों के लिए सुपर स्पेशलिटी स्तर का इलाज पाने के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं भागना पड़ेगा. वहीं कमलनाथ ने दावा किया की मेडिकल सुविधाओं के मामले में मध्यप्रदेश देश में सबसे अच्छी स्थिति पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details