जबलपुर।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary of BJP Kailash Vijayvargiya) ने आज अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Congress leader Mani Shankar Aiyar) के द्वारा बाबर को बेहतर शासक बताए जाने पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मणिशंकर अय्यर, सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के इशारे पर कांग्रेस की विचारधारा (Congress Ideology) को जनता के सामने उजागर करते हैं. हिंदू समाज के खिलाफ बयानबाजी करते है. जनता सब देख रही है और आने वाले वक्त में जनता कांग्रेस को जवाब देगी.
बीजेपी के आने के बाद हुआ आदिवासियों का विकास
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा सरकार (BJP Government) न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश में आदिवासियों के उत्थान के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा है कि ट्राइबल लोगों का एक बड़ा हिस्सा देश में है और भाजपा की सरकार आने के बाद ही इनका उत्थान हुआ है, उनकी आय बढ़ी है. हम यह नहीं कह सकते कि आने वाला चुनाव सिर्फ एक वर्ग को देखते हुए लड़ा जाएगा. हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते है.