मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं के बयान पर बरसे कैलाश विजयवर्गीय, कहा- सोनिया गांधी के इशारों पर हो रही हिंदू विरोधी बयानबाजी - ETV bharat News

जबलपुर दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary of BJP Kailash Vijayvargiya) कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के इशारे पर हिंदू विरोधी बयानबाजी करते है.

National General Secretary of BJP Kailash Vijayvargiya
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Nov 16, 2021, 5:32 PM IST

जबलपुर।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary of BJP Kailash Vijayvargiya) ने आज अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Congress leader Mani Shankar Aiyar) के द्वारा बाबर को बेहतर शासक बताए जाने पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मणिशंकर अय्यर, सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के इशारे पर कांग्रेस की विचारधारा (Congress Ideology) को जनता के सामने उजागर करते हैं. हिंदू समाज के खिलाफ बयानबाजी करते है. जनता सब देख रही है और आने वाले वक्त में जनता कांग्रेस को जवाब देगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी के आने के बाद हुआ आदिवासियों का विकास

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा सरकार (BJP Government) न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश में आदिवासियों के उत्थान के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा है कि ट्राइबल लोगों का एक बड़ा हिस्सा देश में है और भाजपा की सरकार आने के बाद ही इनका उत्थान हुआ है, उनकी आय बढ़ी है. हम यह नहीं कह सकते कि आने वाला चुनाव सिर्फ एक वर्ग को देखते हुए लड़ा जाएगा. हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते है.

बच्चों के कार्यक्रम में शामिल हुए master blaster sachin, सलकनपुर भी जाएंगे

गले में ढ़ोल टांगकर घुमे अखिलेश यादव

वही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाने का श्रेय लेने का दावा करने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अखिलेश यादव अपने गले में ढोल टांग कर कुछ भी कह सकते हैं. लेकिन पिछले सात वर्षों से केंद्र में भाजपा सरकार है. यह परियोजना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी जनहितकारी योजना है. जिसे केंद्र सरकार ने पूरा किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार विकास के काम कर रही है.

MP में सस्ता होगा हवाई सफर! भोपाल-इंदौर में एविएशन फ्यूल पर VAT 25% से 4% हुआ, 50 लाख के लोन पर मिलेगा ब्याज अनुदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details