जबलपुर। शहर में वृक्षों को काटने से बचाने और नए पेड़ों को लगाने के लिए कदम नाम की संस्था ने नई पहल शुरू की है. दरअसल उन्होंने रेलवे स्टेशन के बाहर एक पौधा लगाया गया है, जिसे ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया है. आमतौर पर ट्री गार्ड लोहे के होते हैं, लेकिन यह आधा किलो सोने का बना हुआ ट्री गार्ड है.
20 लाख के ट्री गार्ड को देख लोग हैरान, एक पेड़ को बचाने आधे किलो सोने से किया गया तैयार - Trees & plants
जबलपुर में एक पेड़ को बचाने के लिए कदम संस्था ने स्टेशन के बाहर आधा किलो के सोने के ट्री गार्ड को लगवाया है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है.
बरसात के मौसम में हर जगह पौधारौपण कार्यक्रम चल रहे हैं. यह पौधे पेड़ बन सकें, इसके लिए पौधों को ट्री गार्ड से सुरक्षित किया जाता है, जो आमतौर पर लोहे के होते हैं, लेकिन कदम संस्था ने जबलपुर स्टेशन के बाहर एक पौधे को बचाने के लिए आधा किलो के सोने का ट्री गार्ड बनवाया है.
आप जानकार हैरान हो जाएंगे कि इस ट्री गार्ड की कीमत 20 लाख रुपए है. संस्था ने इस गार्ड को बनवाने के लिए शहर के 500 लोगों से 1-1 ग्राम सोना इकट्ठा किया और इसे बनवाया है. संस्था के सदस्यों ने कहा कि जीवन में सोने से ज्यादा महत्व सांसों का है, अगर सांसें रहेंगी, तो जीवन रहेगा और जीवन रहेगा तभी आप दुनिया की दूसरी चीजों का भोग कर सकते हैं. संस्था के लोगों ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश सफल रही है और लोग अब पेड़ों का महत्व समझ रहे हैं.