मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jyotiraditya Scindia की जबलपुर को सौगात, चार शहरों के लिए शुरू हुई विमान सेवा - विमान सेवा जबलपुर

केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जबलपुर को 8 नई फ्लाइटों की सौगात दी है. यह विमान सेवा इंदौर, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए रहेगी. अगस्त के अंतिम सप्ताह में यह विमान सेवा शुरू हो जाएगी.

Jyotiraditya Scindia's gift to Jabalpur
Jyotiraditya Scindia की जबलपुर को सौगात

By

Published : Jul 29, 2021, 3:47 PM IST

जबलपुर।केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर को 8 नई फ्लाइटों की सौगात दी है. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जबलपुर को बधाई दी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने ट्वीट में लिखा कि जबलपुर से रोज आठ नई फ्लाइट शुरू की गई हैं. जबलपुर से अब मुंबई, दिल्ली, इंदौर और हैदराबाद के लिए रोज फ्लाइट उपलब्ध रहेगी.

जबलपुर से प्रतिदिन 8 नई फ्लाइट

  1. मुंबई-जबलपुर-मुंबई
  2. दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली
  3. इंदौर-जबलपुर-इंदौर
  4. हैदराबाद-जबलपुर-हैदराबाद

खजुराहो से दिल्ली और वाराणसी के लिए शुरू होंगी हवाई सेवाएं

अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी फ्लाइट

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में यह विमान सेवाएं जबलपुर से शुरू हो जाएगी. इसमें कई निजी विमान कंपनियों ने रुचि दिखाई है. फिलहाल जबलपुर से केवल दिल्ली, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद के लिए विमान सेवाएं उपलब्ध थी, लेकिन अब जबलपुर से इंदौर और हैदराबाद को भी जोड़ने वाली फ्लाइट उपलब्ध होंगी.

पहले भी कई बार शुरू हो चुकि है विमान सेवा

जबलपुर से पहले भी कई विमान सेवाएं शुरू की गई. लेकिन यात्रियों के अभाव में कई बार इनको रोकना भी पड़ा है. एक बार फिर से कोशिश की जा रही है, अब देखना होगा कि इसके परिणाम क्या होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details