जबलपुर।मध्यप्रदेश हाई कोर्ट से वकालत शुरू कर महाधिवक्ता और फिर हाई कोर्ट में जस्टिश बने पुरुषेन्द्र कौरव सहित 6 न्यायाधीशों का तबादला हो गया है.श्री कौरव का स्थानांतरण उच्चतम न्यायालय के कालेजियम की अनुशंसा पर दिल्ली उच्च न्यायालय किया गया है. पुरुषेन्द्र कौरव पूर्व में मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता रह चुके हैं. कुछ माह पूर्व ही उन्हें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. इसके साथ ही कुल छह न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं.
न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का तबादला पटना :न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का तबादला आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय से पटना उच्च न्यायालय किया गया है. न्यायमूर्ति चित्तरंजन दास को उड़ीसा उच्च न्यायालय से कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया है. न्यायमूर्ति सुभासिस तालापात्रा को त्रिपुरा उच्च न्यायालय से उड़ीसा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है.
Transfer of Judge : जबलपुर हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति पुरुषेन्द्र कौरव का तबादला हुआ दिल्ली - न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का तबादला पटना
मध्यप्रदेश के हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति पुरुषेन्द्र कौरव सहित 6 न्यायाधीशों का तबादला हो गया है. न्यायमूर्ति पुरुषेन्द्र कौरव का ट्रांसफर जबलपुर उच्च न्यायलय से दिल्ली उच्च न्यायालय किया गया है. (Justice Purushendra Kaurav transferred to Delhi) (Transfer of Justice Ahsanuddin Amanullah)
न्यायमूर्ति पुरुषेन्द्र कौरव का तबादला हुआ दिल्ली
न्यायमूर्ति लानुसुंगकुम जमीर को गुवाहाटी भेजा :इसके अलावा न्यायमूर्ति लानुसुंगकुम जमीर को मणिपुर उच्च न्यायालय से गुवाहाटी उच्च न्यायालय भेजा गया है. न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालयों से बॉम्बे उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति पुरुषेन्द्र कुमार कौरव को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से दिल्ली उच्च न्यायालय भेजा गया है. (Justice Purushendra Kaurav transferred to Delhi) (Transfer of Justice Ahsanuddin Amanullah)
TAGGED:
High Court Jabalpur news