जबलपुर।जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने फिर गुंडागर्दी की. आए दिन डॉक्टर किसी ने किसी के साथ मारपीट करते हैं, लेकिन इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं. एक बार फिर डॉक्टरों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू चिकनगुनिया एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा छिड़काव करने के लिए मेडिकल कैंपस के हॉस्टल क्रमांक 1 पहुंची. तभी दवा छिड़काव करते समय एक डॉक्टर ने कर्मचारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया. कर्मचारियों ने इस इसका विरोध किया तो पिटाई कर दी.
बेसबॉल एवं लाठी-डंडों से मारपीट :इसके बाद देखते ही देखते हॉस्टल में मौजूद करीब 30 से 35 जूनियर डॉक्टरों ने सभी कर्मचारियों को बेसबॉल एवं लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. डॉक्टरों के चंगुल से छूटने के बाद जैसे- तैसे कर्मचारी हॉस्टल से बाहर आए और अन्य दो साथियों को परिसर में खड़ी गाड़ी और सामान लेने भेजा. तभी वहां मौजूद डॉक्टरों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी. इसमें एक कर्मचारी की रीढ की हड्डी टूट गई वहीं अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.