जबलपुर।भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश (MP) में हैं. दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को जेपी नड्डा ने जबलपुर में बूथ समिति की बैठक में शामिल होकर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की. बूथ समिति में भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित सिर्फ 55 कार्यकर्ताओं को जाने की अनुमति दी गई. वहीं मीडिया को इस कार्यक्रम से दूर रखा गया है.
नड्डा ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात :जेपी नड्डा के साथ एक बूथ समिति कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वी.डी.शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा जबलपुर सांसद राकेश सिंह भी मौजूद रहे. नड्डा ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं से 1-2-1 चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र भी दिए. कार्यकर्ताओं को नड्डा ने बताया कि हमारी पार्टी का काम है कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर आता है, उसे सुनकर समस्या का निदान करना चाहिए.