जबलपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आयकर विभाग ने कई कारोबारियों पर शिकंजा कसा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने मंगलवार को रियल एस्टेट इस्पात, मैरिज गार्डन और गुटखे के कारोबार से जुड़े 5 कारोबारियों के दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी.
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई, कई कारोबारियों पर कसा शिकंजा - mp news
रायपुर में आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने पांच कारोबारियों के दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी. जांच के दौरान कुछ दस्तावेजों में जबलपुर के व्यवसायी सुदीप अग्रवाल के स्टील कंपनी में कमीशन एजेंट और डायरेक्टर होने की बातें भी सामने आई हैं, जिसके बाद इनके ठिकानों पर छापा मारा गया है.
जांच के दौरान कुछ दस्तावेजों में जबलपुर के कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी सुदीप अग्रवाल के स्टील कंपनी में कमीशन एजेंट और डायरेक्टर होने की बातें भी सामने आई हैं. जिसके चलते मंगलवार देर रात रायपुर इनकम टैक्स की टीम के साथ जबलपुर की टीम ने आदर्श नगर रामपुर स्थित सुदीप अग्रवाल के घर पर छापा मारा.
सूत्रों के अनुसार इन्वेस्टिगेशन टीम को सुदीप के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. देर रात तक सुदीप के घर में आईटी टीम जांच करती रही. जानकारी के मुताबिक रायपुर के मनोज अग्रवाल गुटखा और रियल एस्टेट से जुड़े हैं. मनोज अग्रवाल के रायपुर और खरोरा रोड पर नंदन स्टील नाम की कंपनी के दफ्तर और यूनिट से भी कई दस्तावेज मिले हैं.