जबलपुर।आइटीबीपी जवान विकास गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी 29 बटालियन आइटीबीपी जमतरा कैंप साथी जवानों के साथ आउट पास पर कैंप से जमतरा में नर्मदा नदी के किनारे घूमने के लिए निकले थे. वहाँ से वह दोस्तों के साथ जमतरा घाट पहुंचा और सभी नर्मदा में नहाने लगे. स्नान के दौरान विकास गुर्जर गहरे पानी में चला गया और नर्मदा में बह गया. साथी जवानों ने उसे बचाने का प्रयास किया परंतु देखते ही देखते वह गहरे पानी मे डूब गया. सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है. स्वजन के सहारनपुर से आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
साथियों ने देर से दी पुलिस को सूचना :जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद विकास के साथी जवान आइटीबीपी जमतरा कैंप वापस चले गए थे. घटना की सूचना उन्होंने काफी देर बाद पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सोमवार सुबह से ही नर्मदा में रेस्क्यू प्रारंभ किया गया. ग्वारीघाट, तिलवारा, भेड़ाघाट, शहपुरा, बेलखेड़ा पुलिस नर्मदा तटों पर गोताखोरों के माध्यम से उसकी तलाश में जुटी रही.