जबलपुर।जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अपना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रखा. जबलपुर कृषि महाविद्यालय, जबलपुर कृषि अभियांत्रिकी के साथ विवि से संबंद्ध अन्य कृषि महाविद्यालयों के कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. बुधवार को गंजबसौदा, रीवा, टीकमगढ़, पावरखेड़ा, बालाघाट, छिंदवाड़ा, समेत सभी कृषि महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. इधर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में केंद्रीय कर्मचारी अपनी मांगाें को लेकर विरोध प्रदर्शन में डटे रहे. उन्होंने काली पट्टी बांधकर अपना प्रदर्शन किया. अंत में विश्वविद्यालय मुख्यालय से कर्मचारियों की रैली निकालकर कृषि महाविद्यालय में समापन किया गया. गुरुवार से कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर जाएंगे.
विवि प्रशासन पर भेदभाव का आरोप:कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी नेता, पदाधिकारी और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासन ने अभी तक एरियर्स देने की मांग नहीं मानी है. हमारी मांग है कि हमें एक जनवरी 2016 से 1 अप्रैल 2018 तक का एरियर्स दिया जाए, लेकिन विवि ने कर्मचारियों को यह राशि नहीं दी, जबकि प्रोफेसर को न सिर्फ सातवां वेतनमान और एरियर्स दोनों दे दिया वो भी पुरानी तिथि से. विवि प्रशासन का यह भेदभाव बताता हैं कि वे कर्मचारियों के हितों को लेकर गंभीर नहीं हैं. अब गुरुवार से विश्वविद्यालय और कृषि महाविद्यालय में काम बंद हड़ताल शुरू होने जा रही है.