जबलपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगे. जहां वे जबलपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 165वें बलिदान दिवस पर वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उपराष्ट्रपति सम्मिलित होंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महामहिम राज्यपाल भी शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन के मद्देनज़र सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. 2500 से अधिक सुरक्षा बल और 100 से अधिक राजपत्रित अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे.
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा: दरअसल, अमर बलिदानी राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जबलपुर प्रवास को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. सुबह 10:50 पर कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति शामिल होंगे और अमर शहीद शंकरशाह रघुनाथ शाह की बलिदान स्थली भी जाएंगे. वहीं माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद विशाल सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल शामिल होंगे.इसके अलावा उपराष्ट्रपति जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे. संभाग कमिश्नर बी चंद्रशेखर सहित कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी परिहार और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही अपर कलेक्टर्स, एसडीएम, नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ और जिला पंचायत सीईओ डॉ सलोनी सिडाना सक्रिय हैं. कई दौर की मीटिंग्स और आयोजकों सहित गोंडवाना संरक्षण संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गई. रविवार को अमर बलिदानी राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर प्रतिमा स्थली मालगोदाम चौक, बंदी गृह एल्गिन अस्पताल से लेकर कार्यक्रम स्थल विटनरी कॉलेज ग्राउंड तक आदिवासियों का मेला लगा रहेगा.
Welcome To Kuno: जानिए कैसा रहेगा पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम, MP को देंगे बड़ी सौगात