जबलपुर। जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. कुंभ नगरी हरिद्वार में भागवत कथा करने गए जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. इसी बीच उनके शरीर मे गंभीर संक्रमण फैल गया. जिसके चलते शुक्रवार की रात उनका देहांत हो गया. बताया जा रहा है कि हरिद्वार से लौटने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे और जांच के बाद पाया गया कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. लिहाजा उन्हें इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.
हरिद्वार से लौटने के बाद हुए संक्रमित
जानकारी के मुताबिक जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य कुछ दिन पहले भागवत कथा करने के लिए कुंभ नगरी हरिद्वार गए हुए थे. जहां लगातार संक्रमण फैलने के कारण एतिहातन बरतते हुए वह वहां से वापस जबलपुर लौट आए और कोरोना संक्रमण के लक्षण पाने के बाद वह शहर के निजी अस्पताल में भर्ती हो गए. जहां उनका इलाज के दौरान देहांत हो गया.