नरसिंहपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में एक पागल सियार घुस गया, जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. सियार ने एक व्यक्ति पर हमला भी कर दिया, जिससे वह घायल हो गया, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में चल रहा है. हलांकि सूचना मिलने पर मौके में पहुंची वन विभाग की टीम ने सियार का रेस्क्यू कर लिया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पागल सियार ने मचाया आंतक, एक व्यक्ति पर किया हमला - tendukheda community health center
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में एक पागल सियार घुस गया, जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. सियार के हमले से एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. पढ़िए पूरी खबर...
घटना के समय आनन-फानन में मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद वन विभाग ने उसका रेस्क्यू किया और उसे नौरादेही अभ्यारण में छोड़ दिया.
इस घटना को लेकर कहीं ना कहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा के इंतजामों की कमी नजर आ रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में 2 सिक्योरिटी गार्ड होने के बाद भी ऐसी घटनाएं घटित होती है, जिससे कहा जा सकता है कि अस्पताल में और भी सुरक्षा गार्ड की जरूरत है. इसके अलावा सिक्योरिटी गार्ड की का पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.