जबलपुर। आर्मी डे पर हुई प्रतियोगिताओं में जबलपुर के कोर ऑफ सिग्नल्स के जांबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर कई पुरस्कार अपने नाम किए. प्रतियोगिताओं में बाजी मारकर जब जांबाज वापस लौटे तो सेना के अधिकारियों और जवानों ने उनका भव्य स्वागत किया. देश भर की सेना के दस्तों के बीच हुई स्पर्धाओं में जबलपुर के कोर ऑफ सिग्नल्स की टीमों ने मार्चिंग और लिविंग एरिया कॉम्पिटिशन में पहला स्थान हासिल किया है.
जबलपुर: आर्मी डे पर कोर ऑफ सिग्नल्स के जांबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन - जवानों ने भव्य अगवानी की
दिल्ली के परेड ग्राउंड में आयोजित आर्मी डे की प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कारों को अपने नाम कर जबलपुर लौटे सेना के जांबाज जवानों की भव्य अगवानी की गई, और उनके सम्मान में विशाल जुलूस निकाला.
![जबलपुर: आर्मी डे पर कोर ऑफ सिग्नल्स के जांबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन A huge procession was taken out in honor of Jambaj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5997180-thumbnail-3x2-i.jpg)
दिल्ली के परेड ग्राउंड में आयोजित आर्मी डे की प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कारों को अपने नाम कर जबलपुर लौटे सेना के जांबाजों की सैन्य अफसरों और जवानों ने भव्य अगवानी की और उनके सम्मान में विशाल जुलूस निकाला. इस मौके पर गणतंत्र दिवस के मुख्य परेड में पुरुष सैनिकों का नेतृत्व करने वाली कोर ऑफ सिग्नल की कैप्टन तान्या शेरगिल भी मौजूद थी.
उन्हें भी खुली जीप में सवार कर रेलवे स्टेशन से कोर ऑफ सिग्नल के रेजीमेंट तक लाया गया. आर्मी डे पर सेना प्रमुख की मौजूदगी में आयोजित हुए अनेक कार्यक्रमों में जबलपुर की टीम ने कई स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. यह पहला मौका है जब कोर ऑफ सिग्नल्स के दस्ते ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार हासिल किया है.