जबलपुर। जबलपुर रेडीमेड गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हब है. जबलपुर में छोटी बड़ी लगभग एक हजार कपड़ा बनाने वाली इकाइयां हैं. इन इकाइयों में 20 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं. जबलपुर से गारमेंट का करोड़ों रुपए का व्यापार होता है. सरकार को बड़ा राजस्व भी गारमेंट मार्केट से मिलता है. लेकिन बिना सरकारी मदद के जबलपुर का यह व्यापार आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
जबलपुर में सलवार सूट, जींस, बच्चों के कपड़े से लेकर शादी के लहंगे हर किस्म के कपड़े बनते हैं. पहले जबलपुर में केवल सलवार सूट बनाया जाता था, लेकिन अब बदलते दौर में सभी किस्म के कपड़े बनाए जाने लगे हैं. जबलपुर के कपड़े की क्वालिटी भी अच्छी होती है. जबलपुर के कपड़ों का बड़ा बाजार दक्षिण भारत है. इसके अलावा उत्तर भारत के कई इलाकों में भी जबलपुर से कपड़ों की डिमांड है. लेकिन अब तक जबलपुर का व्यापारी को विदेशों में व्यापार करने के रास्ते खुल गए है. एक ओर केंद्र सरकार ने गारमेंट इंडस्ट्री से जुड़े 7 बड़े पार्क बनाने की घोषणा की है तो दूसरी और राज्य सरकार ने भी 8 एकड़ जमीन पर जबलपुर गारमेंट एवं फैशन डिजाइन क्लस्टर विकसित करने की घोषणा कर दी है.
- 2021 में सरकारों ने की घोषणा
जबलपुर के कपड़ा व्यापार की ख्याति देखकर केंद्र सरकार ने गारमेंट इंडस्ट्री से जुड़े 7 बड़े पार्क बनाने की घोषणा 2021 के आम बजट में की है. वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने भी 2021 के आम बजट में 8 एकड़ जमीन पर जबलपुर गारमेंट एवं फैशन डिजाइन क्लस्टर विकसित करने की घोषणा कर दी है. जबलपुर में पहले से एक गारमेंट क्लस्टर है, लेकिन यह छोटा होने की वजह से यह व्यापार नहीं कर पा रहा है. जबलपुर गारमेंट एवं फैशन डिजाइन क्लस्टर विकसित होने के बाद जबलपुर में व्यापार के साथ रोजगार के अवसरों में भी वृद्धी होगी. केंद्र और राज्य सरकार की आय में भी क्लस्टर से राजस्व बढ़ेगा. घोषणा के बाद उम्मीद की किरण तो जगी है, लेकिन घोषणा पर अमल कब होगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. हालांकि सरकारी दावों के अनुसार 31 मार्च तक यह क्लस्टर बनकर तैयार हो जाएगा.