जबलपुर।रामायण के गूढ़ रहस्यों पर मंथन करने देशभर के अध्यात्म और धर्म के ज्ञाता जबलपुर में एकत्रित हुए हैं. शहर के मानस भवन में आयोजित तीसरी वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के पहले दिन वक्ताओं ने रामायण पर आधारित अपने प्रेरक और आध्यात्मिक वक्तव्य से हर किसी को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया(Jabalpur world ramayana conference organized). ब्रह्मर्षि बावरा मिशन की रजत जयंती वर्ष के मौके पर आयोजित वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल हुईं. गणेश वंदना और शबद कीर्तन से कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई. पहले सेशन में रामायण के वैश्विक प्रभाव पर शोध करने वालों ने व्याख्यान दिया.
कई देशों से रामायण पर चर्चा करने आए विद्वान: श्रीलंका के संस्कृति मंत्री रीविदुरा विक्रमनायके और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि, "राम के नाम के चित्र के साथ ही पवित्रता भी उभर आती. भगवान राम दुनिया में अद्भुत भगवान हैं. दुनिया के सभी कोनों में भगवान राम की पूजा होती है. सभी धर्म और नास्तिक भगवान राम से जुड़े हैं. भगवान राम का चरित्र वैश्विक है. राम शब्द का अर्थ संस्कृत के धर्म से आता है. सामाजिक यात्रा में भगवान राम का अहम संदेश है. समाज में धर्म की स्थापना तब तक नहीं हो सकती, जब तक अंतिम व्यक्ति को सम्मान नहीं मिल जाता." भगवान राम और निषाद राज के संबंधों के हवाले से सुधांशु त्रिवेदी ने भगवान राम के मंदिर निर्माण और देश की आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयोग का भी जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस पर इशारों ही इशारों में निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, कांग्रेस राम मंदिर बनने की तारीख नहीं बताती थी, लेकिन अब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, भगवान राम को श्रीलंका सरकार ने वास्तविक बताया था जबकि भारत सरकार ने उस समय उन्हें काल्पनिक करार दिया था.