जबलपुर।मध्यप्रदेश में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी अभियान का समर्थन करते हुए ग्रामीण महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है (Liquor Shop Protest in Jabalpur). वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर भी शराब की दुकान का महिलाएं विरोध कर रही हैं. इसी के चलते सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने दुकान के सामने बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जहां पुलिस के आला अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
शराब दुकान में लगाया ताला: दरअसल जबलपुर के चरगवां थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरी में महिलाओं ने शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और शराब दुकान को तत्काल बंद करने की मांग की. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने शराब दुकान में तालाबंदी करते हुए शराब दुकान के सामने ही रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. महिलाओं का कहना है कि ''ग्रामीण क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने से लोगों में बुरा असर पड़ रहा है और शराब की लत पड़ रही है. घरों में विवाद शुरू हो गए हैं, पुरुष शराब पीकर आते हैं और महिलाओं के साथ मारपीट कर रहे हैं''.