जबलपुर।लोगों को जहरीले सांप परेशान किए हुए हैं. दो अलग-अलग जगहों पर दो खतरनाक सांपों को पकड़ा गया है. माढ़ोताल इलाके में खिरिया बाईपास के पास एक कच्चे घर में एक पति-पत्नी रहते हैं. पति खेत में काम कर रहा था और पत्नी घर में अकेली थी. इसी दौरान जब भी चाय बनाने के लिए किचन में गई तो उसकी नजर दीवार पर गई. उसने देखा कि एक काला सांप जिसकी लंबाई लगभग 4 फीट है, वह दीवार पर चल रहा था. डरी हुई महिला ने पति को आवाज दी. पति शिव मन वर्मा ने देखा कि यह बेहद खतरनाक काला जहरीला कोबरा सांप है. उन्होंने उसे छेड़ने की बजाय सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को मौके पर बुलाया. गजेंद्र दुबे ने अपने कौशल से सांप को पकड़ा.
भेड़ाघाट में धामन :कुछ ऐसा ही भेड़ाघाट के पास आमा हिनौता गांव में हुआ यहां पर भी एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरों की नजर एक सांप पर पड़ी. ये लोग डर गए और इन लोगों ने भी गजेंद्र दुबे को बुलाया. गजेंद्र दुबे ने जब उसे पकड़ा तो सांप काफी लंबा था और धामन किस्म का थाकोबरा से बचेंग. गजेंद्र दुबे का कहना है कि कोबरा सांप बेहद खतरनाक होता है. इसमें न्यूरोटॉक्सिक जहर पाया जाता है और यदि यह काट ले और समय पर मरीज को अस्पताल ना पहुंचाया जाए तो मरीज की मौत हो सकती है. इसलिए यदि आपके आसपास कोई कोबरा नजर आए तो उसे छेड़ें ना लेकिन धामन जहरीला नहीं होता.