जबलपुर। जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. बीते 24 घंटों में जिलेभर में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 392 हो गई है. वहीं अभी तक 10 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से जंग लड़कर 324 मरीज घर लौट चुके हैं. जिले में फिलहाल 68 मरीज जिलेभर में एक्टिव है. इलाज जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं हर हफ्ते की तरह आज भी पूरी तरह से जबलपुर बंद रहेगा.
जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले लोगों को हिदायत दी है कि वह अपनी ट्रैवल हिस्ट्री और अपने आने की जानकारी जरूर दें. अपर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का कहना है कि बीते दिनों बहुत सारे मरीज ऐसे सामने आए हैं जो या तो दिल्ली, मुंबई या फिर उन शहरों से लौटे हैं, जहां पर कोरोना वायरस के ज्यादा मरीज हैं.
आज टोटल लॉकडाउन रहेगा जबलपुर