मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज पूरी तरह से बंद रहेगा जबलपुर, दवा सहित जरूरी दुकानें खुली रहेंगी

जबलपुर हर हफ्ते की तरह आज भी पूरी तरह से बंद रहेगा. केवल दवा सहित जरूरी दुकानें ही खुली रहेंगी. वहीं अगर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बात करें तो देर रात तक 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

Additional Collector Priyanka Mishra
अपर कलेक्टर प्रियंका मिश्रा

By

Published : Jun 28, 2020, 8:59 AM IST

जबलपुर। जिले में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. बीते 24 घंटों में जिलेभर में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 392 हो गई है. वहीं अभी तक 10 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से जंग लड़कर 324 मरीज घर लौट चुके हैं. जिले में फिलहाल 68 मरीज जिलेभर में एक्टिव है. इलाज जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं हर हफ्ते की तरह आज भी पूरी तरह से जबलपुर बंद रहेगा.

बंद रहेगा जबलपुर

जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले लोगों को हिदायत दी है कि वह अपनी ट्रैवल हिस्ट्री और अपने आने की जानकारी जरूर दें. अपर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का कहना है कि बीते दिनों बहुत सारे मरीज ऐसे सामने आए हैं जो या तो दिल्ली, मुंबई या फिर उन शहरों से लौटे हैं, जहां पर कोरोना वायरस के ज्यादा मरीज हैं.

आज टोटल लॉकडाउन रहेगा जबलपुर

बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए शहर में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहता है. आज भी शहर पूरी तरह से बंद रहेगा. जिला प्रशासन का कहना है कि केवल जिन लोगों की शादियां पहले से तय हैं. उन्हें 50 लोगों के साथ शादी करने की अनुमति दी गई है. बाकी लोगों को लॉकडाउन का पालन करना होगा है.

पोषण आहार वंचित महिलाओं और बच्चों का होगा सर्वे

कोरोना वायरस की वजह से आंगनबाड़ी का काम भी प्रभावित हुआ है. बड़ी तादाद में कई इलाकों में गरीब महिलाओं को सही ढंग से पोषण नहीं मिल पाया रहा है. वहीं बच्चों को भी पर्याप्त पोषण नहीं मिला है. इससे कुपोषण की समस्या खड़ी हो सकती है. जिसको मद्देनजर रखते हुए एक टीम बनाई जा रही है जो ऐसी महिलाओं और बच्चों की जानकारी इकट्ठा करेगी. जिन्हें कोरोना वायरस की वजह से पोषण आहार नहीं मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details