जबलपुर।जबलपुर के प्रभात नगर बस्ती में रहने वाले शिवम का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. पत्नी उसी मोहल्ले में अपने प्रेमी के साथ रह रही है. शिवम एक होटल में काम करता है. जब वह काम से लौट रहा था तो अचानक उसके ऊपर पीछे से हमला किया गया. शिवम का कहना है कि उसकी पत्नी के प्रेमी रिंकू ने उसके सिर पर लोहे के पाइप से हमला किया है. शिवम तुरंत वहीं बेहोश हो गया. गंभीर हालत में शिवम को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने रिंकू के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हमलावर फरार, पुलिस तलाश रही :शिवम के पिता का कहना है कि इन दोनों के बीच में तलाक नहीं हुआ है. शिवम की पत्नी उसे छोड़कर बिना शादी के अपने प्रेमी के साथ रह रही है. वह अब शिवम से पैसों की मांग कर रही है. जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसने अपने प्रेमी से हमला करवा दिया. पीड़ित पति न्याय चाह रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. वहीं, दूसरे मामले में जेठानी ने देवरानी का हाथ काट लिया. देवरानी और जेठानी की लड़ाई आम बात है. आपस में खटपट होना लगभग हर घर की कहानी है घर की यह लड़ाई अक्सर देहलीज पार नहीं करती लेकिन जबलपुर में एक ऐसा मामला आया जिसमें जेठानी ने देवरानी को घायल कर दिया.