टमाटर का दाम बे 'लगाम'! जबलपुर में 200 रुपए KG पहुंची कीमत, हरी मिर्च के तेवर भी हुए तीखे, रसोई का बिगड़ा बजट - jabalpur know market rates
देश में टमाटर लोगों को महंगाई के आंसू रुला रहा है. इसके चढ़ते दामों से जनता की रसोई में जायका पूरा नहीं हो पा रहा है. जबलपुर में टमाटर 100 रुपये किलो तक में बेचा जा रहा है. वहीं, हरी मिर्च 200 रुपए, अदरक 300 रुपए किलो तक बिक रहा है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और बढ़ोतरी होगी.
जबलपुर में टमाटर 160 रुपए किलो
By
Published : Jul 5, 2023, 3:56 PM IST
|
Updated : Jul 5, 2023, 4:14 PM IST
जबलपुर में टमाटर और हरी मिर्च के दामों में हुई वृद्धि
जबलपुर।इन दिनों टमाटर गुस्से से लाल चल रहा है, अब मिर्ची भी तीखी हो गई है. बाकी सब्जियों के दाम की बात की जाए तो उनके भी भाव भी बढ़ रहे हैं. आपको सुनने में जरूर हास्यप्रद लगता लग रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल हकीकत है. जबलपुर में टमाटर 160 रुपए किलो, हरी मिर्च 200 रुपए किलो और बाकी सब्जियों के दाम भी आसमान को छू रहे हैं. जिस कारण आम लोगों का बजट बिगड़ गया है. इसको लेकर घरों में वाद-विवाद भी शुरू हो गए हैं. जिसकी वजह महिलाएं खाने में स्वाद ना होने के चलते महंगाई को बता रही है.
सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि: दरअसल हल्की बारिश और बढ़ती महंगाई ने आम लोगों के घर का बजट तो बिगाड़ा ही है साथ ही घर के किचन का जायका भी बिगाड़ दिया है. जिस कारण अब घरों मे बनने वाले व्यंजनों से स्वाद ही गायब हो गया है और इसकी सबसे बड़ी वजह है सब्जी के बढ़ते दाम. जबलपुर में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. किचिन का जायका बिगड़ गया है. टमाटर, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन से लेकर हरी सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है. लोगों की थाली से सलाद और चाय से अदरक भी गायब होने लगा है.
जबलपुर में 200 रुपए KG पहुंचे टमाटर के दाम
रसोई का बजट बिगड़ा: लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि घर का खर्च कैसे चलाया जाए, किन चीजों में कटौती की जाए. सब्जियों की बढ़ती कीमत से घर की महिलाएं परेशान हैं. हर साल जून जुलाई में 20 रुपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, अदरक 300 रुपए, लहसुन 240 किलो किलो बिक रहा है. अब तो मिर्ची के दाम में उछाल आने से रसोई में लगने वाले तड़के की महक कमजोर हो गई है. अन्य सब्जियों ने भी गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है.
महंगाई से घरों में हो रहे झगड़े: चार-पांच सदस्यों वाले परिवार में 500 रुपये की सब्जी खरीदने से सप्ताह भर चलना मुश्किल हो रहा है. इसके साथ ही चाय के शौकीन लोगों को चाय में अदरक नहीं मिलने से स्वाद बिगाड़ गया है, जिसके चलते लोग इसकी वजह बढ़ती महंगाई को बता रहे हैं. घर का जायका बिगड़ने के कारण महिलाएं कहती है कि ''अब खाने के स्वाद को लेकर घर में शिकायतें होने लगी हैं, जिस कारण घर में अब छोटी-छोटी बातों पर भी बेवजह झगड़े शुरू हो गए हैं.'' वहीं, सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ''आने वाले 1 माह तक सब्जी के दामों में और बढ़ोतरी होगी.''