जबलपुर।वेदिका ठाकुर हत्याकांड के आरोपी कथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा का घर जमीदोज करने कांग्रेस नेता बुलडोजर लेकर पहुंच गए. वेदिका के परिवार ने आरोपी को फांसी एवं घर में बुलडोजर चलाए जाने की की मांग की थी जिसके बाद कांग्रेस ने प्रशासन और सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस भी आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है. आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर बुलडोजर लेकर प्रदर्शन किया.
वेदिका की मौत, आंदोलन की चेतावनी: कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश में सरकार अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का काम कर रही है लेकिन प्रियांश विश्वकर्मा बीजेपी पार्टी का सदस्य रहा है इसलिए एक निर्दोष युवती की हत्या करने के बावजूद भी उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है. कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार प्रशासन को घेरा. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी आरोपी को बचाने का काम कर रही है इसलिए सरेंडर होने के बावजूद भी अब तक पुलिस आरोपी से कोई ठोस पूछताछ नहीं कर पाई है.