मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Urea Scam कृभको के मार्केटिंग डायरेक्टर और रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रांसपोर्टर की तलाश जारी - recovered missing 890 metric tons urea

जबलपुर में खाद वितरण में गड़बड़ी को लेकर जहां सीएम ने एक बार फिर शनिवार को आपात बैठक बुलाई थी. वहीं आज मामले में पुलिस ने कृभको के मार्केटिंग डायरेक्टर एवं रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर को गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. Jabalpur Urea fertilizer crisis, Urea Scam Police arrest Kribhco Marketing Director, MP Fertilizer distribution scam, CM angry Fertilizer missing, CM Shivraj emergency meeting, recovered missing 890 metric tons urea, Recovered Jabalpur warehouse

Jabalpur Urea Scam
यूरिया

By

Published : Sep 11, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 11:21 AM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश में यूरिया गायब होने के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान के एक्शन के बाद जबलपुर पुलिस की आधा दर्जन टीम मामले से जुड़े लोगों के ठिकानों में लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते पुलिस ने कृभको(कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड)(Krishak Bharti Co-Operative Limited) कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर राजेन्द्र चौधरी व रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश को कल देर शाम झांसी से गिरफ्तार कर लिया है. मामले का मुख्य आरोपी ट्रांसपोर्टर डीपीएमके के प्रोप्राइटर द्वारिका गुप्ता अब भी फरार है. बिलासपुर के रहने वाले द्वारिका गुप्ता की तलाश में पुलिस ने तीन जगह छापेमारी की, लेकिन गुप्ता का कोई सुराग नहीं मिला. कहा जा रहा है कि गुप्ता के गिरफ्तार होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. गुप्ता के फरार चलने के चलते उनके सारे राजों के साझीदार नवीन झा व कृभको के फील्ड ऑफिसर जू क्षेत्रीय अधिकारी शुभम बिरला से पुलिस पूछताछ कर रही है.Jabalpur Urea fertilizer crisis, Urea Scam Police arrest Kribhco Marketing Director, MP Fertilizer distribution scam

स्टेट मैनेजर को ट्रेन से उतारकर हिरासत में लिया:मामले में संयुक्त संचालक कृषि केएस नेताम का कहना है कि इस समय हमारी प्राथमिकता जहां यूरिया नहीं पहुंचा है, वहां जल्द से जल्द उपलब्धता सुनिश्चित कराने की है. अगर कहा जाए तो कुल मिलाकर जांच अधिकारी पूरे मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि डीपीएमके के स्थानीय डीलर और द्वारिका गुप्ता के भांजे संजीव के भी विदेश से जबलपुर लौट आने की खबर है. संजीव गुप्ता डीपीएमके फर्टिलाइजर्स के यहां कर्ताधर्ता है और द्वारिका के फर्टिलाइजर डीलरशिप के अलावा टांसपोर्ट का भी काम संभालते हैं. लेकिन जैसे ही पूरे मामले में कृभको के स्टेट मैनेजर जयप्रकाश को एफआईआर होने की खबर लगी, वह भोपाल से परिवार के साथ गोरखपुर के लिए निकल गए थे. टीम द्वारा तुरंत इसकी जानकारी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को दी गई. इस पर एसपी ने झांसी एसएसपी की मदद से जयप्रकाश को झांसी में एलटीटी- गोरखपुर ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया.

Jabalpur Fertilizer Scam सीएम की फटकार के बाद गायब 890 में से 130 मीट्रिक टन यूरिया बरामद, अन्य स्टॉक पर सस्पेंस

दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: दरअसल पूरे मामले में शनिवार को सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर पुनः यूरिया मामले की फॉलोअप बैठक ली. जिसमें संभागायुक्त बी चंद्रशेखर से अपडेट मांगा. संभागायुक्त ने यूरिया बरामद करने विभिन्न गोदामों पर छापेमारी जारी रहने की बात सीएम को बताई. मुख्यमंत्री ने संभागायुक्त सहित बैठक में मौजूद पुलिस, जिला प्रशासन और मार्कफेड के अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई दोषी बचे नहीं. प्रकरण की वैज्ञानिक तरीके से छानबीन की जाए. साथ ही अनावश्यक किसी निर्दोष को परेशान न किया जाए. उन्होंने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेंद्र सिंह व एपीएस कृषि अजीत केसरी से कहा कि शासन के 70 प्रतिशत यूरिया शासकीय एजेंसियों और 30 प्रतिशत यूरिया निजी एजेंसियों को दिए जाने के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें चिन्हित कर ऐसी कार्रवाई की जाए. जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह के कार्यों में लिप्त होने का साहस न कर सके.

Jabalpur Urea fertilizer crisis: जबलपुर किसानों को मिलने वाली यूरिया की हो रही जमकर कालाबाजारी, किसान हैं परेशान

बताया जा रहा है कि पूरे मामले में राजेन्द्र चौधरी के असिस्टेंट नोयडा निवासी कृभको के मार्केटिंग डायरेक्टर राजेन्द्र चौधरी से भी पूछताछ होने की बात सामने आई है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मामले में उनकी संलिप्तता सीधे नजर नहीं आने के बाद अब नजर उनके सहायक आरके चोपड़ा पर टिक गई है. अफसरों को संदेह है कि सारी गड़बड़ चोपड़ा सहित कृभको के जबलपुर के डीलर होलसेलर तथा टांसपोर्टर डीपीएमके द्वारिका गुप्ता और उनके भांजे संजीव ने की है.( Jabalpur Urea fertilizer crisis) (Urea Scam Police arrest Kribhco Marketing Director) (MP Fertilizer distribution scam) (CM angry Fertilizer missing) (CM Shivraj emergency meeting) (recovered missing 890 metric tons urea) (Recovered Jabalpur warehouse)

Last Updated : Sep 11, 2022, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details