जबलपुर।मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अधारताल थाना स्थित पन्नी मोहल्ला में एक मामा ने अपने भांजे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी मामा मौके से फरार हो गया(jabalpur uncle murder nephew). घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी मामा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.
Jabalpur Honour Killing: मामा बना कंस, बेटी से प्यार के शक में भांजे को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - जबलपुर मामा ने कुल्हाड़ी से भांजे की हत्या की
जबलपुर में एक मामा ने अपने भांजे को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी मामा ने अपनी बेटी से भांजे के प्यार के शक में उसकी हत्या कर फरार हो गया(jabalpur uncle murder nephew). गोपाल खांडेल, एएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामा ने भांजे को मौत के घाट उतारा:महाराजपुर के पन्नी मोहल्ला में रहने वाले मामा और उसके 22 वर्षीय भांजे के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों में अक्सर कहासुनी होती थी. शनिवार की देर रात एक बार फिर दोनों में विवाद हुआ. जिसके बाद अशोक ने घर से कुल्हाड़ी लाकर भांजे पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई और उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी की बेटी और मृतक की आपस में बात होती थी और इसे प्रेम प्रसंग मानकर आरोपी ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है.