जबलपुर।जबलपुर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो पर्यटन स्थल देखने आने जाने वालों सैलानियों को चाकू की नोक पर लूटते थे. दोनों बदमाशों के खिलाफ चोरी और लूट के दो दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. गढ़ा पुलिस ने कटनी निवासी दो लड़कियों को शिकायत पर बदमाशों को तलाश कर गिरफ्तार किया है. गढ़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर कोमल सिंह ने बताया कि कटनी के बाकल से दो युवतियां जबलपुर घूमने आई थीं. वे मदन महल किला देखने पहुंच गईं. इसी दौरान वहां संतोष उर्फ पलटनिया बर्मन और नन्ही बर्मन नामक बदमाशों ने चाकू दिखाकर उनका मोबाइल और पर्स में रखे पैसे लूट लिए थे.
लूट की शिकार युवतियों ने की शिनाख्त :पुलिस को दी शिकायत बताया गया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से भाग निकले. पीड़ित पर्यटकों ने गढ़ा थाने पहुंचकर दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों के बताए गए हुलिए के अनुसार दोनों बदमाशों की तलाश शुरू की और उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां पीड़ितों ने उनकी पहचान कर ली. इसके बाद पुलिस ने उनके कब्जे से पीड़ित का मोबाइल और लूटे गए रुपए भी बरामद कर लिए. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मदन महल, गढ़ा और गोरखपुर थानों में दो दर्जन से ज्यादा लूट चोरी जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं.