जबलपुर।जिले के औद्योगिक क्षेत्र उमरिया डूंगरिया में इंसुलेशन टेंपरेचर सीट से भरे खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से यहां हड़कंप मच गया. इंसुलेशन टेंपरेचर सीट से भरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा. उसमें रखी सीट और ट्रक जलकर राख हो गया. आग बुझाने के पर्याप्त साधन ना होने के कारण लोगों ने बमुश्किल पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया. जब तक ट्रक में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
नहीं पहुंचा दमकल वाहन:मामला जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र के सेमरा स्थित उमरिया डोंगरिया औद्योगिक क्षेत्र का है. जहां औद्योगिक क्षेत्र में खड़े इंसुलेशन टेंपरेचर सीट से भरे ट्रक में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन कई घंटों बाद भी दमकल का वाहन नहीं पहुंचा. वही आसपास आग बुझाने का कोई साधन ना होने के कारण ट्रक धू-धू कर जलता रहा. धू-धू कर जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने किसी तरह बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक ट्रक और सामान जलकर खाक हो गया.