Jabalpur Dog Killed: बेजुबानों को तालीबानी सजा! भौंकने से नाराज सरपंच ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला - Jabalpur Dog Killed
जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र में सरपंच ने लोगों के साथ मिलकर एक कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दरअसल पड़ोसी के कुत्ते का भौंकना सरपंच को पसंद नहीं था. सरपंच ने नगर परिषद के लोगों को बुलाकर कुत्ते को पकड़वाया. इसी दौरान लोगों ने कुत्ते पर हमला शुरू कर दिया और उसकी जान ले ली.
जबलपुर में पड़ोसी के कुत्ते की हत्या
By
Published : Jul 15, 2023, 7:35 PM IST
|
Updated : Jul 15, 2023, 8:16 PM IST
जबलपुर में पड़ोसी के कुत्ते की हत्या
जबलपुर। पाटन के पास कैथरा गांव में एक अमानवीय घटना सामने आई है. जिसमें गांव के सरपंच के साथ 10 अन्य लोगों ने मिलकर पड़ोसी के पालतू कुत्ते को मार डाला. दरअसल मामला कुत्ते के भौंकने से जुड़ा हुआ है. सरपंच का कहना है कि ''कुत्ता बहुत ज्यादा भौंकता था, इसलिए उसे मारना पड़ा.'' इस घटना को बड़ी बेरहमी से अंजाम दिया गया. सरपंच के साथ 10 अन्य लोगों ने इस जानवर को पड़ोसी के घर में घुसकर पहले एक जाल में फंसाया और उसके बाद इस पर डंडों से हमला शुरू कर दिया.
भौंकने से परेशान थे सरपंच: मारने वालों के साथ पाटन नगर परिषद के कर्मचारी भी शामिल थे. ऐसी जानकारी मिल रही है कि पाटन नगर परिषद में इस कुत्ते के भौंकने की जानकारी दी गई थी और कुत्ते को पकड़ने के लिए पाटन नगर परिषद के कर्मचारियों को बुलाया गया था. इसलिए इनके पास में एक जाल भी था और इन्हें इस कुत्ते को पकड़कर काबू करना था. लेकिन इन लोगों ने कुत्ते को पकड़ने की बजाय उस पर हमला शुरू कर दिया और उसको तब तक पीटा जब तक कि वह बेदम नहीं हो गया. हालांकि इस मामले में अब तक थाने में शिकायत नहीं हुई है.
पालतू कुत्ते को मारना गैरकानूनी:किसी के पालतू कुत्ते को मारना गैरकानूनी होता है. इस मानवीय घटना में कई लोग शामिल हैं. सामान्य तौर पर आक्रामक कुत्तों को काबू में करने के लिए नगर पालिका परिषद के पास उनको पकड़ने वाले साधन होते हैं जिनके जरिए इन्हें काबू किया जा सकता है या कुत्ते के पागल होने की स्थिति में उसे मारा जा सकता है. लेकिन सामान्य तौर पर केवल भौंकने पर किसी कुत्ते की जान लेना गलत है.
युवकों ने स्ट्रीट डॉग को दी तालिबानी सजा:जबलपुर में इन दिनों लड़के सड़कों पर घूम घूम कर स्ट्रीट डॉग को तालिबानी सजा दे रहे हैं. लड़कों ने ऐसी सजा दी की जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्थर मारने वाले लड़कों की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के उपरेन गंज स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड की सड़कों पर इन दिनों चार से पांच लड़कों का जमकर आतंक है. गलियों में घूमने वाले स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से बड़े-बड़े पत्थर मारते हैं जिसके चलते कई डॉग घायल अवस्था में दम तोड़ रहे हैं. कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला का कहना है कि ''सभी युवाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.''