जबलपुर।सुसाइड प्वाइंट के नाम से मशहूर विश्व पर्यटन स्थल भेड़ाघाट के धुआंधार जलप्रपात में एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला को पानी में कूदता देख ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने गोताखोरों की मदद से उसे सुरक्षित बचा लिया. गंभीर चोट आने के कारण उसे इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है.
जान की परवाह किए बिना पानी में कूदा प्रधान आरक्षक: दरअसल, शनिवार को भेड़ाघाट थाना अंतर्गत पर्यटन स्थल धुआंधार पर 65 साल की बुजुर्ग महिला पहुंची. कुछ देर रेलिंग के पास खड़े रहने के बाद वह पानी में कूद गई. यह देखकर मौके पर मौजूद सैलानियों शोर करने लगे. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक हरिओम सिंह बैस अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में कूदे. बैस ने गोताखोर गुरु ठाकुर, राजेश भूमिया और संतोष ठाकुर की मदद से महिला को सुरक्षित बचा लिया. हादसे में महिला के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई थीं. जिसके चलते उसे इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया.