जबलपुर। गोरखपुर इलाके में रहने वाले सिदक छाबड़ा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बेंगलुरू में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने का मौका मिला है. कक्षा 10वीं के छात्र सिदक छाबड़ा को यह मौका भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने दिया है. गौरतलब है कि चंद्रयान-2 सात सितंबर को चांद की सतह पहुंचेगा.
दरअसल इसरो ने कुछ दिन पहले एक ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया था, जिसमें सिदक छावड़ा ने भी हिस्सा लिया. इसमें आठवीं से दसवीं तक के बच्चों से 20 सवाल पूछे गए थे, जिनका 10 मिनट में जवाब देना था. सिदक सबसे तेजी से जवाब देकर चयनित हुआ.