मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखेगा जबलपुर का छात्र 'सिदक छावड़ा' - चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखेगा जबलपुर का छात्र

सात सितंबर को होने वाली चंद्रयान-2 की लैंडिंग को प्रधानमंत्री मोदी के साथ देखने के लिए जबलपुर के सिदक छावड़ा का चयन हुआ है. सिदक छावड़ा को यह मौका इसरो ने दिया है.

सिदक छावड़ा

By

Published : Sep 3, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 3:02 PM IST

जबलपुर। गोरखपुर इलाके में रहने वाले सिदक छाबड़ा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बेंगलुरू में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने का मौका मिला है. कक्षा 10वीं के छात्र सिदक छाबड़ा को यह मौका भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने दिया है. गौरतलब है कि चंद्रयान-2 सात सितंबर को चांद की सतह पहुंचेगा.

सिदक छावड़ा पीएम के साथ देखेगा चंद्रयान-2 की लैंडिंग

दरअसल इसरो ने कुछ दिन पहले एक ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया था, जिसमें सिदक छावड़ा ने भी हिस्सा लिया. इसमें आठवीं से दसवीं तक के बच्चों से 20 सवाल पूछे गए थे, जिनका 10 मिनट में जवाब देना था. सिदक सबसे तेजी से जवाब देकर चयनित हुआ.

सिदक का कहना है कि यह टेस्ट बहुत ही कठिन था और एक प्रदेश से मात्र 2 लोगों का चयन किया जाना था. इसमें उसका चयन हुआ है, यह उसके लिए गर्व की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर सिदक ने कहा कि यदि उसे मौका मिला तो वह बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बात करेगा. सिदक की इस उपलब्धि से परिवार बेहद उत्साहित है और इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि मान रहा है.

Last Updated : Sep 6, 2019, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details