मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SpiceJet Flights Cancel: यात्रियों के लिए बुरी खबर, जबलपुर से स्पाइस जेट की 9 फ्लाइट्स रद्द, आखिर क्या है वजह

जबलपुर के हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. स्पाइस जेट ने अपनी 9 फ्लाइट रद्द करने का फैसला किया है. स्पाइसजेट एयरलाइंस ने 2 मार्च से 17 मार्च तक के लिए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है. हैरानी की बात है कि फ्लाइट रद्द करने से पहले कंपनी ने कोई सूचना नहीं दी. जिसके बाद दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

SpiceJet 9 flights canceled from Jabalpur
जबलपुर से स्पाइस जेट की 9 फ्लाइट्स रद्द

By

Published : Mar 2, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 6:00 PM IST

जबलपुर से स्पाइस जेट की 9 फ्लाइट्स रद्द

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर और आसपास के इलाकों के हवाई यात्रियों को निजी एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने बड़ा झटका दिया है. बिना किसी अधिकारिक सूचना के स्पाइसजेट एयरलाइंस ने 2 मार्च से 17 मार्च तक के लिए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है. जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से स्पाइसजेट कंपनी की 9 फ्लाइट रद्द रहेंगी. हैरानी की बात तो यह है कि जबलपुर महाकौशल का सबसे बड़ा केंद्र है, लिहाजा जबलपुर और आसपास के जिलों से बड़ी तादाद में फ्लायर्स हवाई सफर करते हैं. बावजूद इसके स्पाइसजेट जैसी निजी विमानन कंपनी ने अपने ग्राहकों को फ्लाइट रद्द होने की कोई भी अधिकारिक सूचना नहीं दी है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास नहीं लिखित सूचना: महज एक मैसेज भेज कर फ्लाइट रद्द होने की जानकारी दी है. डुमना के एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास भी अब तक कोई लिखित में सूचना नहीं है. अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठे हैं. जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे से स्पाइसजेट की मुंबई और दिल्ली की विमान सेवा संचालित है, जिसमें दिल्ली, पुणे हैदराबाद और मुंबई के यात्री बड़ी तादाद में सफर करते हैं. अचानक फ्लाइट रद्द होने से फ्लायर्स में गहरी नाराजगी देखी गई.

Also Read:इन खबरों पर भी डालें एक नजर

एयर ट्रैफिक बढ़ा पर कनेक्टिविटी में पिछड़ा भोपाल, ग्वालियर निकला आगे

भोपालवासियों को इंडिगो की बड़ी सौगात, हैदराबाद के लिए नियमित फ्लाइट सेवा शुरु

भारी बारिश के बाद भोपाल से फ्लाइट और रेल सेवाएं प्रभावित, दिल्ली उड़ान निरस्त, कई ट्रेनें लेट

ट्रेन या बस से जाने को मजबूर यात्री: बिना किसी पूर्व सूचना और जानकारी दिए बगैर स्पाइसजेट के इस कदम को यात्रियों ने आड़े हाथों लिया है. स्पाइसजेट की हवाई सेवा से दिल्ली और मुंबई का सफर करने की योजना बना चुके लोग फ्लाइट के रद्द हो जाने से अब ट्रेन या बस से सफर की योजना बना रहे हैं. हवाई यात्रियों का कहना है कि उन्हें बेहद जरूरी कामों के चलते मुंबई या दिल्ली का सफर करना था, लेकिन स्पाइसजेट ने अचानक फ्लाइट रद्द कर गैर जिम्मेदाराना कदम उठाया है. सबसे ज्यादा नाराजगी उन लोगों में देखी गई जिन्हें इलाज के चलते मुंबई पहुंचना था.

Last Updated : Mar 2, 2023, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details