जबलपुर।जबलपुर के गोसलपुर थाने में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इलाके में अपराध को नियंत्रित नहीं कर पाने पर थाना प्रभारी संजय भलावी को निलंबित कर दिया है. साथ ही जबलपुर पुलिस ने भाजपा नेता के हत्यारों की सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है.
बढ़ते अपराध पर जबलपुर SP सख्त! गोसलपुर दारोगा नपे, BJP नेता के हत्यारों पर इनाम घोषित
जबलपुर के गोसलपुर थाने में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इलाके में अपराध को नियंत्रित नहीं कर पाने पर थाना प्रभारी संजय भलावी को निलंबित कर दिया है. साथ ही जबलपुर पुलिस ने भाजपा नेता के हत्यारों की सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है.
शिवराज के ब्रह्मास्त्र बने आदिवासी ! अब 15 नवंबर को लिख जाएगी 2023 की पटकथा
शुक्रवार को जुआ फड़ में हुई थी हत्या
गोसलपुर थाना के श्मशान घाट में शुक्रवार शाम जुआ की फड़ में उपजे विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम सत्यम उर्फ डेविल है जिसकी हत्या का आरोप अरुण नाम के युवक पर है. घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दिन-दहाड़े इलाके में जुआ फड़ सजी थी, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं थी और इसी फड़ में युवक की हत्या कर दी गई,एसपी ने इसमें थाना प्रभारी संजय भलावी की लापरवाही मानते हुए उसे निलबिंत कर दिया.
भाजपा नेता के हत्यारों पर इनाम घोषित
2 अक्टूबर को खितौला चौराहे पर भाजपा नेता संजय बर्मन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारो को गिरफ्तार करने में पुलिस की कई टीम भी लगी हुई है, पर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. इधर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने हत्यारों के बारे में बताने वाले को 10 हजार रु का ईनाम घोषित कर दिया है साथ ही पुलिस को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करें.
रांझी से भी फरार है भाजपा नेता
करीब 1 माह पहले रांझी मस्ताना चौक के पास स्थित मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ साहू को प्रताड़ित कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले भाजपा नेता अभी तक फरार है, जिसकी तलाश में रांझी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ लगे हुए है. इस दौरान पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई. एसपी ने फरार भाजपा नेता सहित उसके साथियों पर 5-5 हजार रुपये के ईनाम भी घोषित किये हैं. बता दें कि दूकान खाली करने को लेकर भाजपा नेता काके गूमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सौरभ साहू के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी, और सुसाइड वीडियो वायरल भी हुआ था.