जबलपुर। स्मार्ट सिटी ऑफिस में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, फिलहाल कार्यालय को सील कर दिया गया है. तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को फिलहाल ऑफिस आने से मना कर दिया गया है. ऐसे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के सीईओ ने तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन होने व करोना की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं, जो कि अपर आयुक्त के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
जबलपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस में कोरोना की दस्तक, कार्यालय किया गया सील - Corona at Jabalpur Smart City Office
जबलपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, फिलहाल कार्यालय को सील कर दिया गया है. तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को फिलहाल ऑफिस आने से मना कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक नगर निगम के अपर आयुक्त व उनके बेटे के संपर्क में स्मार्ट सिटी ऑफिस के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी आए थे. इस वजह से एहतियातन स्मार्ट सिटी ऑफिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उन्हें ऑफिस आने से मना कर दिया गया है, साथ ही स्मार्ट सिटी ऑफिस को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अब इस तरह से दफ्तर के बंद हो जाने से सभी आवश्यक कामकाज रुक गए है. हालांकि ऐसी स्थिति को निर्मित करने वाले नगर निगम के अपर आयुक्त के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.