मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UPSC 2022 Exam Result: मात्र 6 घंटे की पढ़ाई से जबलपुर की सृष्टि ने पाया अपना लक्ष्य, UPSC में हासिल की 165वीं रैंक - यूपीएससी 2022 परीक्षा परिणाम

जबलपुर की सृष्टि जैन ने UPSC में सफलता हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि "सफलता हासिल करने के लिए आपके लक्ष्य का मजबूत होना जरूरी है."

jabalpur sristi jain secured 165th rank
जबलपुर सृष्टि जैन ने 165वीं रैंक हासिल की

By

Published : May 25, 2023, 7:34 AM IST

Updated : May 25, 2023, 8:40 AM IST

जबलपुर सृष्टि जैन ने 165वीं रैंक हासिल की

जबलपुर। मंगलवार को घोषित UPSC सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट में जबलपुर की होनहार सृष्टि जैन को कामयाबी मिली है. श्रुति ने ऑल इंडिया में 165वीं रैंक हासिल की है. सृष्टि जैन का कहना है कि "मैंने स्कूल के समय ही यह तय कर लिया था कि मुझे एक दिन यूपीएससी की परीक्षा पास करनी है. इसी वजह से मैं स्कूल के समय से ही इसकी तैयारी कर रही थी. दिन में मात्र 5 से 6 घंटे की पढ़ाई कर इस परीक्षा को मैंने पास कर लिया."

17 लाख का मिला था पैकेज: सृष्टि जैन ने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की और उन्हें कॉलेज से ही प्लेसमेंट भी मिला. जिसमें कंपनी उन्हें 17 लाख रुपए प्रतिवर्ष की तनख्वाह देने के लिए तैयार हो गई थी. जाहिर सी बात है कि यह पैकेज किसी को भी अपने उद्देश्य से हटा सकता है. लेकिन सृष्टि जैन ने यह तय कर रखा था कि वह यूपीएससी ही पास करेंगी. इसी वजह से उन्होंने निजी कंपनी की नौकरी को छोड़कर अपनी कड़ी मेहनत को जारी रखा. सृष्टि ने इंडियन एयर फोर्स की परीक्षा भी निकाल ली थी, लेकिन उनके चश्मे की वजह से उन्हें एयरफोर्स में काम करने का मौका नहीं मिला.

  1. UPSC 2022 Exam Result: उज्जैन की रोचिका ने हासिल की 174वीं रैंक, भगवान का किया धन्यवाद
  2. UPSC में भोपाल की बेटियों का कमाल, पल्लवी मिश्रा ने 73वीं तो भूमि श्रीवास्तव में हासिल की 302 रैंक

लक्ष्य मजबूत करना बेहद जरुरी: सृष्टि जैन का कहना है कि "अगर आपका लक्ष्य निर्धारित है और उसे पाने की पूरी ईमानदारी से कोशिश करते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है. इसलिए पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित कीजिए और एक प्लान बनाकर उस तक पहुंचने की कोशिश कीजिए आपको सफलता जरूर मिलेगी." काम को लेकर सृष्टि जैन ने कहा कि "मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसे पूरी संजीदगी से निभाऊंगी. डिजिटाइजेशन को और ज्यादा बढ़ावा देने पर जोर दूंगी. ताकि सरकार की ओर से जो सुविधा है आम आदमी को मिलती रहे उनमें और सहूलियत हो सके. इसके साथ ही मेरा मन है कि अगर चाइल्ड केयर के सेक्टर में मुझे काम करने का मौका मिला तो मैं उसे बखूबी अंजाम दूंगी."

Last Updated : May 25, 2023, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details