मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Shilpa Murder Case का आरोपी 5 दिन की रिमांड पर, व्यापारी को लगाया था लाखों का चूना - शिल्पा हत्याकांड का आरोपी 5 दिन की रिमांड पर

जबलपुर शिल्पा हत्याकांड (Jabalpur Shilpa Murder Case) के आरोपी अभिजीत उर्फ हेमंत भदाडे से पूछताछ के लिए पुलिस को फिर 5 दिन की रिमांड मिली है. दरअसल एकतरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने प्रेमिका को हत्या करने के पहले एक व्यापारी को साढ़े 8 लाख का चूना लगाया था, इसी मामले में अदालत ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर भेजा है.

Jabalpur Shilpa Murder Case Etv Bharat
जबलपुर शिल्पा हत्याकांड Etv Bharat

By

Published : Nov 22, 2022, 10:58 AM IST

जबलपुर।शिल्पा हत्याकांड में प्रेमिका को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले अभिजीत पाटीदार उर्फ हेमंत भदाडे की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, इसके पहले हेमंत भदाडे को अदालत ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर दिया था. (Jabalpur Shilpa Murder Case) रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद उसे एक बार फिर अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उसे 7 दिन के लिए रिमांड पर दिए जाने की मांग की. इस पर कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड स्वीकृत की.

शिल्पा हत्याकांड का आरोपी 5 दिन की रिमांड पर

व्यापारी को लगाया साढ़े 8 लाख का चूना:दरअसल पुलिस ने कोतवाली थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में पूछताछ के लिए आरोपी का रिमांड मांगा था. एकतरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के पहले कोतवाली इलाके के एक व्यापारी को साढ़े 8 लाख का चूना लगाया था, इस शातिर बदमाश ने व्यापारी मनीष चिमनानी से साढ़े 8 लाख कीमत का शक्कर और तेल लिया था, लेकिन उसकी रकम नहीं चुकाई थी. जिसके बाद व्यापारी ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. फिलहाल पुलिस 5 दिन की रिमांड अवधि में आरोपी हेमंत भदाडे से मेखला रिसॉर्ट हत्याकांड के साथ ही धोखाधड़ी के मामले में भी सघन पूछताछ करेगी.

शिल्पा हत्याकांड मामले में पुलिस की गिरफ्तार से बाहर अभिजीत पाटीदार, आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित

क्या है मामला: आरोपी लगभग 3 महीने पहले जबलपुर आया था और इसी दौरान उसकी मुलाकात शिल्पा झारिया से हुई. मुलाकात प्रेम संबंधों में बदल गई जिसके बाद शिल्पा झारिया आरोपी पर पूर्ण विश्वास करने लगी थी और यही वजह रही कि शिल्पा के एटीएम कार्ड और पिन कोड भी आरोपी के पास था जिसका फायदा आरोपी ने जमकर उठाया. 6 नंवबर को आरोपी की साथ युवती अपनी मनमर्जी से रिसोर्ट के कमरे में गई थी जहां आरोपी ने बेवफाई के शक पर युवती की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details