मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Shilpa Murder case आरोपी 10 दिन बाद गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने के दौरान वकीलों ने पीटा - पुलिस को गुमराह करने का प्रयास

जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में हुई एक युवती की हत्या के 10 दिन बाद पुलिस ने आरोपी (Jabalpur Shilpa Murder case) को गिरफ्तार कर लिया है. जिस आरोपी को अब तक पुलिस अभिजीत पाटीदार के नाम से खोज रही थी, वह आरोपी हेमंत भदौडे निकला. जो महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के सिहोरी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख 52 हजार रुपए नगद, मृतक युवती का एटीएम कार्ड, सोने की चेन, कान की बाली जब्त की है. आरोपी युवती के एटीएम कार्ड से लगातार पैसे निकाल रहा था और यही आरोपी की गिरफ्तारी का कारण भी बना है.

Jabalpur Shilpa Murder case
Jabalpur Shilpa Murder case आरोपी 10 दिन बाद गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2022, 5:41 PM IST

जबलपुर। पुलिस को आरोपी की आखिरी लोकेशन राजस्थान के अजमेर की मिली थी. आरोपी ने अजमेर के एक एटीएम से पैसे निकाले और जैसे ही पुलिस को एटीएम से पैसे निकालने की जानकारी मिली पुलिस ने तत्काल अपनी टीम को राजस्थान रवाना की. यहां राजस्थान पुलिस की मदद से पुलिस ने सीहोरी इलाके से आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पास से फर्जी आईडी भी बरामद हुई है. आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है. आईजी ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और इस हत्याकांड के पहले भी कई गंभीर अपराधों को अंजाम दे चुका है.

Jabalpur Shilpa Murder case आरोपी 10 दिन बाद गिरफ्तार

पुलिस को गुमराह करने का प्रयास :आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था और अपना नाम अभिजीत पाटीदार बताया. लेकिन जब जबलपुर में भी आरोपी के खिलाफ कई मामलों का खुलासा हुआ तो पुलिस ने फिंगरप्रिंट की मदद से आरोपी की असली पहचान का पता लगा लिया. आरोपी का नाम हेमंत भदौडे है जो महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला है. आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से युवती की हत्या की थी और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था हत्या करने के बाद आरोपी रायपुर, नागपुर, चंडीगढ़ और फिर राजस्थान के अजमेर तक पहुंच चुका था आरोपी हर 12 घंटे में अपनी लोकेशन बदल रहा था और इसीलिए पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में वक्त लग गया. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है.

Jabalpur Shilpa Murder case आरोपी 10 दिन बाद गिरफ्तार

आरोपी पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज : आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है लेकिन अब तक हत्या की मूल वजह जानना बाकी रह गया है. जबलपुर पुलिस द्वारा आरोपी को पेशी के लिए कोर्ट में पेश किया गया था. जहां पुलिस को पूछताछ के लिए 2 दिनों की रिमांड मिली है. जिसके बाद सोमवार को फिर दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं कोर्ट से बाहर निकलते वक्त वकीलों ने आरोपी के साथ मारपीट कर दी.आरोपी का कहना है कि उसने जितेंद्र कुमार के कहने पर शिल्पा की हत्या की है.

Jabalpur Shilpa Murder case आरोपी 10 दिन बाद गिरफ्तार

शिल्पा हत्याकांड मामले में पुलिस की गिरफ्तार से बाहर अभिजीत पाटीदार, आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित

3 महीने पहले जबलपुर आया था :सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आरोपी लगभग 3 महीने पहले जबलपुर आया था और इसी दौरान उसकी मुलाकात शिल्पा झारिया से हुई. मुलाकात प्रेम संबंधों में बदल गई जिसके बाद शिल्पा झारिया आरोपी पर पूर्ण विश्वास करने लगी थी और यही वजह रही कि शिल्पा के एटीएम कार्ड और पिन कोड भी आरोपी के पास था जिसका फायदा आरोपी ने जमकर उठाया. 6 नंवबर को आरोपी की साथ युवती अपनी मनमर्जी से रिसोर्ट के कमरे में गई थी जहां आरोपी ने बेवफाई के शक पर युवती की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details