मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur: एमपी में आज पहली बार आएंगे नव प्रतिष्ठित शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और सदानंद सरस्वती, धर्मसभा का होगा आयोजन - स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज

6 नवंबर को द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज और ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जबलपुर आ रहे हैं. जिनके स्वागत के लिए शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जगह-जगह शंकराचार्य के स्वागत के लिए उनपर पुष्प वर्षा होगी और आरती की जाएगी. शंकराचार्य के दर्शन के लिए प्रदेशभर से साधु संत जबलपुर पहुंच रहे हैं. (swami sadanand saraswati maharaj) (swami sadanand saraswati in jabalpur) alpur shankaracharyas procession)

Jabalpur Shankaracharya
मध्य प्रदेश में पहली बार हो रहा नव प्रतिष्ठित शंकराचार्यों का होगा आगमन

By

Published : Nov 5, 2022, 10:55 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 7:16 AM IST

जबलपुर।पट्टाभिषेक होने के बाद मध्य प्रदेश में पहली बार नव प्रतिष्ठित शंकराचार्यों का आगमन हो रहा है. संस्कारधानी जबलपुर में 6 नवंबर को द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज और ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज पहुंच रहे हैं. दोनों शंकराचार्य के स्वागत के लिए शहर में भव्य तैयारियां की जा रही हैं इस मौके पर शंकराचार्य के स्वागत के लिए शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर के हृदय स्थल शहीद स्मारक गोल बाजार मैदान पहुंचेगी, जहां शंकराचार्य एक विशाल धर्मसभा को संबोधित करेंगे. (jabalpur shankaracharyas procession)

मध्य प्रदेश में पहली बार हो रहा नव प्रतिष्ठित शंकराचार्यों का होगा आगमन

रविंद्र पुरी ने अविमुक्तेश्वरानंद को शंकराचार्य मानने से किया इनकार, विरोध में अखाड़ा परिषद

आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रह्मचारी चैतन्यानंद महाराज ने बताया कि ये पहला मौका है जब जबलपुर संस्कारधानी में दो शंकराचार्य का आगमन हो रहा है. इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग उनके दर्शन के लिए शहर पहुंच रहे हैं. शोभायात्रा के भव्य स्वागत के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर 50 से ज्यादा स्वागत मंच लगाए गए हैं. जगह-जगह शंकराचार्य के स्वागत के लिए उनपर पुष्प वर्षा होगी और आरती की जाएगी. इसके साथ ही शंकराचार्य के दर्शन के लिए प्रदेशभर से साधु संत जबलपुर पहुंच रहे हैं. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के देव लोक गमन के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज और स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज को शंकराचार्य नियुक्त किया गया था. जिसके बाद दोनों मठों में शंकराचार्यों का पट्टाभिषेक किया गया. (swami sadanand saraswati maharaj) (swami sadanand saraswati in jabalpur)

Last Updated : Nov 6, 2022, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details