मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल हुईं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी, वंदना सहित 3 अन्य जख्मी

जबलपुर में हुए सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी घायल हो गई हैं. बताया जा रहा है कि, वंदना कुलस्ते को गहरी चोट आई है. इसके अलावा 3 अन्य लोगों भी जख्मी हैं. सभी का इलाज जारी है.

Faggan Singh Kulaste daughter accident
सड़क हादसे में घायल हुई केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी

By

Published : Apr 20, 2023, 10:54 PM IST

सड़क हादसे में घायल हुई केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी

जबलपुर।केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वंदना कुलस्ता का एक्सीडेंट हो गया. वंदना की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा उस समय हुआ जब वे डुमना एयरपोर्ट जा रही थीं. घटना में वंदना समेत कार सवार 3 अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार:खमरिया पुलिस के मुताबिक केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वंदना कुलस्ते को डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली जाना था. वे सुबह मंडला से एसयूवी एमपी 51 जेडए 1008 में एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थीं. उनके साथ कार में मंडला कटरा निवासी अमित धुर्वे और सिविल लाइंस निवासी हिमांशु सिसराम सवार थे. एसयूवी कार को कांसखेड़ा निवासी दिनेश उईके चला रहा था. गाड़ी डुमना एयरपोर्ट रोड पर बंजारी माता मंदिर के पास पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई. दिनेश उसे नियंत्रित कर पाता इसके पहले तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरुर पढ़ें...

बड़ी तादाद में अस्पताल पहुंचे समर्थक:कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि, उसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कार सवार चारों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस 108 सर्विस से चारों को विक्टोरिया ले जाया गया. यहां से चारों को शहर के जामदार अस्पताल में रेफर किया गया है. हादसे की खबर मिलते ही केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के परिजन और परिचित जबलपुर के जामदार अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार हुई काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में लगे एयर बैग खुल गए थे, जिसके चलते कार सवारों की जान बच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details