मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दो बाइक आपस में भिड़ीं, एक कार्यकर्ता की मौत, यात्रा स्थगित - जबलपुर सड़क हादसा

एमपी में इन दिनों बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा चल रही है. जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं की बाइक आपस में भिड़ गई. इस दौरान एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और यात्रा को स्थगित कर दिया गया.

Ban on BJP Jan Ashirwad Yatra in Jabalpur
जबलपुर में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर रोक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 8:32 PM IST

जबलपुर।भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को अचानक रोकना पड़ा है. क्योंकि पाटन से नूनसर जा रही यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल आमने-सामने से टकरा गई. इसमें बृजेश पटेल नाम के एक कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई है. वहीं अमन पटेल नाम के दूसरे कार्यकर्ता की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. इस जन आशीर्वाद यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता शामिल थे.

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध : जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा जब से प्रवेश की है तब से उसमें लगातार विघ्न पड़ रहे हैं. सबसे पहले यात्रा सिहोरा से जबलपुर आई थी इसी दौरान सिहोरा में लोगों ने इस यात्रा का विरोध किया. क्योंकि वे सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. जब यह यात्रा सिहोरा से पाटन की ओर रवाना हो रही थी इस दौरान नूनसर गांव के पास बीजेपी के ही दो कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई. जिसकी वजह से एक कार्यकर्ता बृजेश पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा कार्यकर्ता अमन पटेल गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.

Also Read:

हादसे से यात्रा को किया गया स्थगित: इस एक्सीडेंट के बाद जन आशीर्वाद यात्रा को रोक दिया गया है. जन आशीर्वाद यात्रा में जब यह घटना घटी तब भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल यात्रा में शामिल थे. उनके साथ ही जबलपुर के सांसद राकेश सिंह और पाटन विधानसभा के विधायक अजय बिश्नोई भी यात्रा में साथ-साथ चल रहे थे. यात्रा को उड़ाना गांव में रोका गया है. रविवार को पहले शोक सभा होगी उसके बाद यात्रा आगे बढ़ेगी. जन आशीर्वाद यात्रा में प्रहलाद पटेल की एक बड़ी सभा पाटन में रखी गई थी, लेकिन इस दुर्घटना के बाद इस सभा को भी स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details