जबलपुर। तिलवारा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर लेखराम नादोडिया ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि 12 बजे सूचना मिली कि तिलवारा के आगे चरगवां मोड़ पर तेज रफ्तार स्लीपर बस ने बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए तीन लोगों को रौंद दिया. इसमें चरगवां थाना क्षेत्र दूल्हाखेड़ा निवासी सुम्मी ठाकुर, नन्हे ठाकुर और सुनील गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक खेती के काम से जबलपुर आए हुए थे. जहां काम के बाद वह घर वापस लौट रहे थे.
Jabalpur Road Accident देर रात बाइक से घर लौट रहे तीन लोगों को बस ने रौंदा, तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत - जबलपुर जिले में सड़क हादसा
जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत गुरुवार देर रात भीषण सड़क (Jabalpur Road Accident) हादसा हो गया. इसमें एक बाइक में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत (All three died on spot) हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है. इस हादसे को लेकर कांग्रेस विधायक ने संजय यादव ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए. विधायक ने कहा कि वह कई बार इस सड़क की हालत सुधारने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया गया.
झाबुआ में बाइक को टक्कर मारते हुए रेलवे ट्रैक पर घुसा ट्रक, हादसे में दो की मौत
विधायक ने जताया विरोध :बाइक से घर लौटने के दौरान जैसे वे तिलवारा चरगवां मौड़ पर पहुंचे तभी काल बनकर सामने से आ रही स्लीपर कोच बस रौंदते हुए निकल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए बस को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतको के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक संजय यादव का कहना है की चरगवां रोड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसे ब्लॉक स्पॉट घोषित कर देना चाहिए.