जबलपुर। जिले किन्नरों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कई दिनों से किन्नर समुदाय के दो गुटों में विवाद बना हुआ है, लेकिन एक बार फिर नकली और असली किन्नरों की लड़ाई अब पुलिस की दहलीज तक पहुंच गई है. जहां बुधवार को बड़ी संख्या में असली किन्नर आवेदन लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस को ज्ञापन देते हुए नकली किन्नरों पर कार्रवाई की मांग की है.
जबलपुर में असली नकली किन्नरों का विवाद पहुंचा SP कार्यालय, सीएसपी को सौंपी जांच - असली किन्नरों ने नकली किन्नरों के खिलाफ शिकायत
जबलपुर में एक बार असली और नकली किन्नर का विवाद सामने आया है. जहां किन्नरों का समूह एसपी कार्यालय पहुंचा और नकली किन्नरों द्वारा उन्हें धमकाने की शिकायत की. एसपी ने सीएसपी से तुरंत मामले को निपटाने की बात कही है.
एसपी कार्यालय पहुंचे किन्नर:दरअसल जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान किन्नर समुदाय के कुछ लोग शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचे. जहां किन्नरों ने पुलिस को ज्ञापन देते हुए पुलिस को आपबीती सुनाई. किन्नरों ने पुलिस को बताया कि कुछ नकली किन्नर क्षेत्र में अवैध वसूली कर रहे हैं. मना करने पर नकली किन्नर असली किन्नरों को झूठे केस में फंसा देने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
|
एसपी ने मामले में सीएसपी को किया नियुक्त: किन्नर हीराबाई ने बताया कि चार नकली किन्नर एक क्षेत्र की मांग कर रहे है. उनका कहना है कि अगर उन्हें कोई एक इलाका नहीं दिया गया तो वह असली किन्नरों को झूठे केस में फंसा देंगे. या जान से खत्म कर देंगे. जिसको लेकर किन्नरों में भय बना हुआ है. जिस पर पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने किन्नरों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे मसले पर सीएसपी अखिलेश गौर को नियुक्त किया है. साथ ही कहा है कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसका निपटारा किया जाए.