जबलपुर। नाबालिग बच्चों को यदि आप मोबाइल दे रहे हैं तो उनके मोबाइल पर हमेशा नजर होनी चाहिए. वह बच्चा किस से बात कर रहा है, सोशल मीडिया पर क्या देख रहा है, उसे कौन मैसेज करता है, उसके व्हाट्सएप ग्रुप में क्या चल रहा है. इन सब बातों की जानकारी घर के बड़ों को होनी चाहिए. यदि इसमें जरा भी लापरवाही बरती जाती है तो यह उसे बच्चे का बचपन खत्म कर सकती है और उसकी जिंदगी बर्बाद कर सकती है. जबलपुर के पनागर में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक 12 साल की लड़की की जिंदगी को दो युवकों ने बर्बाद कर दिया.
बलात्कार और फिर घर से भगा दिया:दरअसल 12 साल की लड़की जबलपुर के पनागर इलाके में रहती है. उसके माता-पिता ने उसे एक मोबाइल दे रखा था हालांकि यह मोबाइल उसे पढ़ाई लिखाई के लिए दिया गया था. लेकिन पास में ही रहने वाले 2 युवकों ने इस 12 साल की लड़की के साथ मुलाकात शुरू की और मोबाइल पर उसे मैसेज करना शुरू किया. युवक उसे अश्लील मैसेज करने लगा. इसके बाद युवक लड़की को बहला-फुसलाकर एक सुनसान इमारत में लेकर गए और वहां इन लोगों ने लड़की के साथ बलात्कार किया.
घर से भगाया, हैदराबाद में छोड़ा: इस घटना की जानकारी लड़की ने अपनी मां को दी. शुरुआत में मां ने लड़की को ही डांट फटकार लगाई. 12 साल की डरी हुई लड़की ने दोबारा युवक से संपर्क किया. युवक ने एक बार फिर इस मासूम को गलत राह दिखाई और उससे कहा कि वह अपने घर से भाग आए, वह उसे दूसरे आरोपी के पास हैदराबाद भेज देगा. पीड़ित लड़की की सोच समझ इतनी नहीं है कि वह अपने भविष्य का फैसला कर सके. वह घर से भाग निकली और युवक ने उसे ट्रेन में बैठा दिया.